Home National Gwalior (MP)- प्रभु उपहार भवन का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह

Gwalior (MP)- प्रभु उपहार भवन का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह

2672
0

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा माधवगंज में स्थित “प्रभु उपहार भवन” का औपचारिक रूप से उद्घाटन बडे जोरो शोरो से सम्पन्न हुआ | इसमें माउंट आबू से पधारी आदरणीया राजयोगिनी बी.के. रूखमणि बहन जी, बी.के. आशा बहन, बी.के. श्याम सुन्दर, भोपाल जोन की निदेशिका राजयोगिनी बी.के. अवधेश बहन जी, पानीपत से पधारे भ्राता भारतभूषण जी, साथ ही ग्वालियर के सभी सेवाकेंद्रो की बहनें उपस्थित रहीं | इस अवसर पर विशाल भवन का उद्घाटन रिबन काटकर हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारम्भ में सभी का स्वागत पुष्प गुच्छ, फूलमाला एवं तिलक लगाकर करते हुए लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी बी,के. आदर्श बहन जी ने सभी का शब्दों के द्वारा स्वागत किया साथ ही बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुती भी दी गयी जिसे देख सभी का मन उमंग उत्साह से भर गया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माउंट आबू से पधारी बी.के. रुख़मणि बहनजी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि यह बहुत ही ख़ुशी कि बात है कि संसथान के द्वारा यह जो सेवाकेंद्र खोला गया है जिसका उद्देश्य जन सामान्य को मानवीय मूल्यों कि शिक्षा देना एवं उनको आध्यत्मिक रूप से सशक्त बनाना है | जिसका लाभ स्थानीय लोगो को अधिकतर मिलेगा | इसके साथ ही उनोहने कहा कि जब हम कोई इस तरह का अच्छा कार्य करते है और अपना समय, श्वांस, संकल्प सब कुछ भगवान के कार्य में सफल करते है तो जो व्यक्ति भगवान् के कार्य में सहयोग देते हैं तो भगवान भी उसका रिटर्न अवश्य देते हैं |

इसके साथ ही भोपाल जोन कि निदेशिका बी.के. अवधेश बहनजी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम सभी दानी वरदानी बनकर संकल्प ले और दूसरों के प्रति शुभ भावना और शुभकामना रखे और लोगो को सहयोग करे और सभी के प्रति अपनेपन कि भावना रखें तो हम ख़ुशी का और शांति का अनुभव कर सकेंगे|

पानीपत से पधारे भारतभूषण भाईजी ने कहा हमेशां अच्छे कार्य करते चले और आगे बढ़ते रहे| जीवन में उतार चढाव आते है उनसे घबराएँ नहीं बल्कि परीक्षा समझकर उन्हें पास करें, किसी बात कि चिंता ना करे सब भगवान् के ऊपर छोड़कर खुद निश्चिन्त रहे |

माउंट आबू से पधारी बी.के. आशा बहन ने बताया जिस प्रकार गुलदस्ते को बनाने के लिए फूलो के साथ साथ, पत्तियां, धागा एवं अन्य चीजों कि ज़रूरत होती है उसी प्रकार आध्यात्मिक कार्य करने के लिए हरेक की आवश्यकता पड़ती है चाहे बड़ा हो या छोटा, अमीर हो या गरीब सब के सहयोग से ही हम इस संसार को स्वर्ग बना सकते है |

इसी अवसर पर ग्वालियर क्षेत्र कि सभी बहनों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की – बी.के. रुक्मणि बहन (विनय नगर), बी.के सुधा बहन (तानसेन नगर), बी.के चेतना बहन (सिटी सेंटर), बी.के. मंजरी बहन (दीनदयाल नगर), बी.के ज्योति बहन (मालनपुर), बी.के नीलम बहन (टेकनपुर), बी.के सीता बहन (डबरा), बी.के ज्योति बहन (मुरार), बी,के. रीता बहन (किलागेट), बी,के. पूनम (मोतीझील) आदि | कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के. ज्योति बहन (लश्कर) द्वारा किया गया एवं  कार्यक्रम के अंत में बी.के. डॉ. गुरचरण ने सभी का आभार व्यक्त किया |