Home National ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबज़ोन ने आयोजित कि हुई “नारी शक्ती का सर्वोच्च...

ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबज़ोन ने आयोजित कि हुई “नारी शक्ती का सर्वोच्च स्वरुप साक्षात चैतन्य नवदुर्गा दशर्न झांकी” में नवमी के दिन सौभाग्यवती नारीयों के लिए आरती की थाली सजाने की प्रतियोगिता रखी गयी. 108 सौभाग्यवती नारीयो ने चैतन्य में बनी देवीयों की श्रद्धा भाव से आरती उतारकर 9 दुगार्ओं से आशीवार्द और वरदान प्राप्त किये | तत्पश्चात प्रतियोगिता में 3 विजेताओं को इनाम दिए गए और 3 consolation prize दिए गए. सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद दिया गया.

4700
0