On the occasion of completion of hundred years of Service of Lions Club International in Nepal, 100 Special Souls from all over Nepal who have special unique contributions in different sectors like Social Service, culture,art, literature, medicine, science, politics and so on were selected to award ” Lions Century Award”. Among them was our Rajyogini Brahmakumari sister Parinita. The Award was handed over by Honorable Vice President of Nepal, Nanda Bahadur Pun to her.
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परिणीता लायन्स् शताब्दी सम्मान द्वारा विभुषित
लायन्स् क्लब अन्तराष्ट्रिय की एक सौ वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर नेपाल के सभी लायन्स् कल्बों की तरफ से डिस्ट्रिक्ट ३२५ बी १ नेपाल की आयोजना में पोखरा में शतवार्षिकी कार्यक्रम भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुवा । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की दौरान देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले एक सौ व्यक्तित्वों को ” रथारोहण के साथ नागरिक अभिनन्दन” समारोह पर सम्माननीय उपराष्ट्रपति श्री नन्दबहादुर पुन पासाङ जी की बाहुली से “दर्शन और सकारात्मक सामाजिक जागरण” की क्षेत्र पर दिए हुए अतुलनीय योगदानों की कदर स्मरण स्वरुप ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवम् राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र नेपाल की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परिणीता बहन जी को लायन्स् शताब्दी सम्मान द्वारा विभुषित किया गया ।